Wednesday 17 January 2018

एएमयू छात्रसंघ द्वारा किशनगंज में आयोजित क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

0
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (AMUSU) की ओर से कैबिनेट मेम्बर नजमुस साकिब (Najmus Saquib) की अध्यक्षता में क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सीमांचल के सैकड़ों की तादाद में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदरसा अंजुमन इस्लामियां के प्रधानाचार्य रहे । 


कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के शैक्षणिक बुद्धोजीवियों का अहम योगदान रहा, जिसमें मो.मनाज़िर अहसन, डायरेक्टर डिसेंट क्लासेज इंजीनियर तमसील अहमद, अहतसाम जिलानी डिरेक्टर ऑफ शाइनिंग क्लासेज, आरफीन नूर डायरेक्टर टारगेट कोचिंग सेंटर, अली रज़ा सिद्दीकी, वासिफ़ रज़ा का अहम योगदान रहा । कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे से ज़्यादा तक आरफीन नूर साहब और अली रज़ा सिद्दीकी साहब हमारे साथ जुड़े रहे, इसकी हमें बहुत खुशी है । साथ ही हम अपने सभी गेस्ट ऑफ ऑनर का शुक्रिया अदा करते हैं जिसमें ज़ाहिदुर्रह्मान साहब भी एक थे जिन्होंने बच्चों को हिम्मत व हौसलों से नवाजा । 

कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़मीनी स्तर से अलीगढ़ के छात्रों में एएमयूएसयू कैबिनेट नजमुस साकिब, सद्दाम अलीग, मो.साजिद अली, मो. आसिफ जिलानी अलीग, मो.शाहजहाँ रज़ा, मो. फैज़ान अलीग, फैसल एजाज़ अलीग, अकबर अलीग, अफ्फान यजदानी, एएमयू छात्र सह मीडिया सलाहकार नेहाल अहमद अलीग व अन्य का अहम योगदान रहा । 

कार्यक्रम को नियोजित करने में पहले से ज़मीनी स्तर पर पत्रकार मो. मनाज़ीर अहसन, डिसेंट क्लासेज के डाइरेक्टर तमसील अहमद, शाइनिंग क्लासेज & होस्टल के डिरेक्टर अहतसाम साहब, विक्ट्री पॉइंट कोचिंग के डायरेक्टर वासिफ रज़ा का अहम योगदान रहा । यह लोग किशनगंज के बाहर जगहों से आये छात्रों को रहने खाने पीने की सुविधा प्रदान किए और हमें हिम्मत हौसले से नवाजा जिसका हम हमेशा से अहसानमंद रहेंगे । 
कार्यक्रम की ख़बर सफल प्रकाशन करने के लिए मैं अज़ीमुद्दीन साहब व अज़हर रहमानी सहित अन्य सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने हमारे कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंचाई । 

एएमयू छात्रसंघ के क्विज प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय ने मारी बाज़ी, सभी तीन स्थान नवोदय विद्यालय को गया 

करीम इकबाल साकिब : प्रथम
गुल मुअज़्ज़म फैज़ी : द्वितीय
शम्भू नाथ : तृतीय 

सबा मुस्कान : सांत्वना पुरस्कार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल,
नादिर सिफ़त : सांत्वना पुरस्कार, इंसान स्कूल 

एएमयू छात्रसंघ के भाषण प्रतियोगिता में स्थान :
प्रथम: फरहीन इकबाल
द्वितीय: फरहीमा जबीं 
तृतीय: गुल मुअज़्ज़म फ़ैज़ी 

सांत्वना पुरस्कार: नज़राना नूर
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment