Monday 19 February 2018

CUCET 2018, apply for admission in Central University of South Bihar and 10 other Central Universities

0

For details and online application process click the below link:-
To apply Online Application Click here
https://www.cucetexam.in

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में आगामी अकादमिक सत्र 2018 -19  के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया सोमवार, 19 फ़रवरी  2018 से प्रारंभ हो गयी है। दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ करने की घोषणा परीक्षा नियंत्रक (सीओई) श्रीमती रश्मि त्रिपाठी ने विवि की वेबसाइट www.cusb.ac.in के माध्यम से की है! इस वर्ष विवि ने 45 विषयों के लिए नामांकन आमंत्रित किया है जिनमें स्नातक (अंडरग्रेजुएट), स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) और पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रम (कोर्सेज) शामिल हैं ! सीयूएसबी ने इस वर्ष से प्रोफेशनल (व्यवसायिक) कोर्सेज क्रमशः एमबीए (MBA), एमए सोशल वर्क (MSW) के साथ - साथ स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) स्तर पर कुछ नए कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिनमें एमकॉम, एमएससी फिजिक्स (भौतिकी), एमएससी केमिस्ट्री (रसायनशास्त्र) और एमए हिस्ट्री (इतिहास) शामिल हैं । 





इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति विवि, केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) - 2018  के माध्यम से नामांकन लेगी जिसमें सीयूएसबी के साथ 09  अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय (संस्थान) शामिल हैं जो क्रमशः  केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, कश्मीर, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक सोसायटी अधिनियम, 1960 के तहत पंजीकृत बंगलुरु डॉ० बी० आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स हैं । सीयूसीईटी - 2018 के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं   डॉ० बी० आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स  में पढाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेज के लिए 19 फ़रवरी से 26 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! 28 एवं 29 अप्रैल 2018 को देशभर में कई केंद्रों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जबकि परीक्षा के परिणाम 25 मई 2018 को किया जाएगा ! सीयूसीईटी - 2018 की विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.cucetexam.in पर उपलब्ध है ! योग्य उम्मीदवार वेबसाइट  www.cucetexam.in  के माध्यम से 26 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं !



विवि ने  स्नातक (अंडरग्रेजुएट) स्तर में तीन विषयों में नामांकन आमंत्रित किये गए हैं जिनमे (1) फॉर-ईयर इंटीग्रेटेड बीए बीएड, (2) बीएससी बीएड एवं  (3) पाँच-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी ऑनर्स शामिल हैं! वहीँ स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) स्तर में छात्र क्रमशः (1) एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स, (2) एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी,  (3) एमएससी  लाईफ साइंस, (4)एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस,  (5) एमएससी कंप्यूटर साइंस, (6) एमटेक  कंप्यूटर साइंस,  (7) एमएससी मैथमेटिक्स,  (8) एमएससी स्टेटिस्टिक्स,  (9) एमएससी  फिजिक्स,  (10)एमएससी  केमिस्ट्री, (11) एमए कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज,  (12) एमए   डेवलपमेंट स्टडीज,  (13)  एमए साइकोलॉजी,   (14) एमए  इंग्लिश, (15)  एमए  हिंदी,   (16) एमए इकोनॉमिक्स,   (17) एमए  हिस्ट्री,   (18) एमए  पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स,   (19) एमए  सोशियोलॉजी,  (20)  एमए  सोशल वर्क, (21) एमबीए, (22 ) एमकॉम,  (23) एलएलएम एवं (24) एमएड विषय में नामांकन प्राप्त कर सकते हैं! 



वहीँ विश्वविद्यालय ने कई विषयों में पीएचडी में नामांकन के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया हैं जिनमें  (1) बायोइन्फरमेटिक्स, (2) बॉयोटेक्नोलॉजी,  (3)  लाईफ साइंस, (4) एनवायर्नमेंटल साइंस (5) एजुकेशन (शिक्षा) (6)  साइकोलॉजी (7) क्लिनिकल  साइकोलॉजी (8) इंग्लिश (9) हिंदी (10)  कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज (11)  मैथमेटिक्स (12)  स्टेटिस्टिक्स (13)  कंप्यूटर साइंस (14)  डेवलपमेंट स्टडीज (15)  इकोनॉमिक्स (16)  पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (17)  सोशियोलॉजी और (18) लॉ (विधि) शामिल हैं !



गौरतलब हो कि वर्ष 2009 में स्थापित बिहार का एक प्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी अपने सुचारु एवं गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठ्य के लिए काफी मशहूर है! सीयूएसबी को वर्ष 2016 में नैक से 'ए' ग्रेड प्राप्त होने के साथ - साथ एमएचआरडी द्वारा घोषित एनआईआरएफ रैंकिंग में बिहार में सर्वप्रथम और देश के सर्वोच्च 100 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है । वर्तमान में विवि पटना एवं गया में किराए के मकान में शैक्षिक गतिविधयों को अंजाम दे रहा है, जबकि पंचानपुर (गया) में 300 एकड़ छेत्र में सीयूएसबी के स्थाई कैंपस में भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसके इस वर्ष जुलाई तक पूर्ण होने की उम्मीद है! इस विवि में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त प्राध्यापक हैं जिनके पास उत्कृष्ठ शैक्षिक कौशल के साथ-साथ विभिन्न एजेंसियों से अनुदानित दर्जनों शोध परियोजनाएँ हैं जो बिहार और देश के लिए गर्व की बात है! वहीँ यहाँ से पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी कंपनियों एवं संस्थानों में अच्छे पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट, इंटर्नशिप मिलने के साथ-साथ यूजीसी / नेट फ़ेलोशिप, जीआरएफ, एसआरएफ, गेट आदि परीक्षाओं में भी सफलता मिलती है! 


The online application process for admission in new academic session 2017-18 of Central University of South Bihar (CUSB) begins from Monday (February 19, 2018) with the official announcement made by Controller of Examinations (COE) Mrs. Rashmi Tripathi on University website www.cusb.ac.in. Central University of South Bihar has invited applications through CUCET (Central Universities Common Entrance Test) - 2018, which has 11 participating Central Universities and Institutions namely, Central University of Haryana, Central University of Jammu, Central University of Jharkhand, Central University of Karnataka, Central University of Kashmir, Central University of Kerala, Central University of Punjab, Central University of Rajasthan, Central University of South Bihar, Central University of Tamil Nadu and Bengaluru Dr. B. R. Ambedkar School of Economics (BASE). 

Candidates fulfilling eligibility criteria may apply for undergraduate level in courses namely, Four-Year Integrated BA. BEd &  BSc. BEd and Five-Year Integrated BA. LLB (Hons). Similarly, candidates may apply for PG programmes namely M.Sc. Bioinformatics, M.Sc. Biotechnology, M.Sc. Life Science, M.Sc. Environmental Science, M.A. Psychology, M.A. English, M.A Hindi, Law (LLM), M.Ed.,  M.A Communication & Media Studies, Computer Science (both M.Sc & M.Tech), M.Sc. Mathematics, M.Sc. Statistics, MA Development Studies, MA Economics, MA Political Science & International Relations and MA Sociology. 
From this year the University has started many new courses viz. MBA, M.A. in Social Work (MSW), M.Com, MSc Physics, MSc Chemistry and MA History. 
Also the University has invited applications for Ph.D. courses in varied subjects namely, Bio-informatics, Biotechnology, Life Science, Environmental Science, Education, Psychology, Clinical Psychology, English, Hindi, Communication & Media Studies, Mathematics, Statistics, Computer Science, Economics, Political Science & International Relations, Sociology, Law and Development Studies.






Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment