Friday 23 March 2018

10 अप्रैल से कटिहार - दिल्ली के बिच हमसफर एक्सप्रेस, किशनगंज फिर रह गया वंचित

0
10 अप्रैल से कटिहार - दिल्ली के बिच हमसफर एक्सप्रेस, किशनगंज फिर रह गया वंचित 

आगामी 10 अप्रैल 2018 से कटिहार और दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस चलना शुरू करेगी ! रेलवे के सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल को  दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे ! हालाँकि इस साप्ताहिक ट्रेन के चलने की खबर कोसी और सीमांचलवासियों के लिए ख़ुशी की बात है, लेकिन हमेशा की तरह किशनगंज के लोग इस विशेष ट्रेन की सुविधा से वंचित रह जाएंगे ! गौरतलब हो कि  उत्तरपूर्व से देश के विभिन्न भागों में चलने वाली दर्जनों ट्रेने किशनगंज में नहीं ठहरती है और इस बार भी लोगों को निराशा हाथ लगी है ! ज़रूरत इस बात की है कि किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी इस मुद्दों को संज्ञान में लें और रेल मंत्रालय के समक्ष हमसफर एक्सप्रेस को किशनगंज से चलवाने की माँग को मज़बूती से रखें ! वहीँ सांसद महोदय दूसरी ट्रेनों के ठहराव की माँग को भी प्रमुखता से सरकार के समक्ष रख सकते हैं !



कोसी क्षेत्र की यह पहली ट्रेन होगी जो इस इलाके से गुजरेगी। यह नार्थ फ्रंटियर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और नादर्न रेलवे से गुजरेगी ! 

रेलवे सूत्रों के मुताबिक हमसफ़र एक्सप्रेस कटिहार से पूर्णिया और सहरसा होते हुए दिल्ली के लिए चलेगी। अप-डाउन सप्ताह में दो दिन चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सोमवार, गुरुवार और दिल्ली से मंगल और शुक्रवार को चलेगी। कटिहार से सुबह 8 बजे खुलकर हमसफर एक्सप्रेस दूसरे दिन 11.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुलकर कटिहार दूसरे दिन शाम 5.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 1315 किलोमीटर की दूरी कटिहार तरफ से 27 घंटे 40 मिनट और दिल्ली तरफ से 27 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। कटिहार से दिल्ली और दिल्ली से कटिहार के बीच इसका स्टॉपेज सिर्फ दस स्टेशनों पर रहेगा। इस नई ट्रेन का एक रैक एलएचवी कोच वाला होगा जिसमें बायो टॉयलेट सहित तमाम नवीनतम सुविधाएं रहेंगी। इसका प्राइमरी मेंटेनेस कटिहार में किया जाएगा।

कितने बजे कहां-कहां रुकेगी ट्रेन
21 मार्च को रेलवे बोर्ड की बैठक में समय सारिणी, ट्रेन का ठहराव स्टेशन और कौन से दिन चलेगी यह तय किया गया है। कटिहार से सुबह 8 बजे खुली ट्रेन पूर्णिया सुबह 9.10, सहरसा 11.35, खगड़िया 1.20, समस्तीपुर दोपहर 3, मुजफ्फरपुर 4, मोतिहारी शाम 5.15, नरकटियागंज 6.55, गोरखपुर रात 11.05, लखनऊ 3.55, कानपुर सुबह 6.10 और दिल्ली दिन के 11.40 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुली ट्रेन सीएनबी शाम 7.05, लखनऊ रात 8.40, गोरखपुर 3.15, नरकटियागंज सुबह 6.10, बीएमकेआई 7.30, मुजफ्फरपुर 9.25, समस्तीपुर 10.25, खगड़िया 11.58, सहरसा 1.15, पूर्णिया 4.15 और कटिहार शाम 5.15 बजे पहुंचेगी। सबसे अधिक देर तक सहरसा और लखनऊ स्टेशन पर हमसफर ट्रेन 25-25 मिनट रुकेगी। सबसे कम खगड़िया और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव रहेगा।
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment