Wednesday 30 May 2018

आयशा व मुनाज़िल CBSE Class 10 में किशनगंज के संयुक्त टॉपर

0
सीबीएसई (CBSE) दसवीं की परीक्षा में किशनगंज ज़िले से बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल ( Bal Mandir Senior Secondary School ) की छात्रा आयशा उजैर ( Ayesha Uzair ) तथा  जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya)  के छात्र मुनाजील अनवर (Munazzil Anwer ) ने 97 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रुप से जिला टॉपर बने हैं। मंगलवार (29 मई, 2018) को सीबीएसई (CBSE) द्वारा घोषित परिणाम के बाद आयशा व मुनाज़िल को परिवार वालों, दोस्तों के साथ - साथ जिलावासियों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं !  


वहीं जिले में दूसरा स्थान  जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya)  के छात्र आर्यन कुमार को मिला है जिन्हें 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र देविका बैद व जेएनवी के अमर प्रताप सिंह संयुक्त रुप से तीसरे पर रहे इन्हें 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। 96 प्रतिशत अंक के साथ  बाल मंदिर की स्नेहा मेहता को चौथा स्थान मिला हैं  जबकि  पांचवे स्थान पर जेएनवी के फैजान हाशमी रहे है जिन्हें 95.8 प्रतिशत अंक मिला है। 
बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल  ( Bal Mandir Senior Secondary School ) के टॉप 10 छात्र क्रमशः हैं  आयशा उजैर  ( 97 प्रतिशत), देविका बैद  ( 96.2 प्रतिशत ), स्नेहा मेहता (  96.0 प्रतिशत ), सौरव कुमार  ( 95.2 प्रतिशत ), अंकिता जैन (  94.8 प्रतिशत ), प्रियंका नाथ (  93.8 प्रतिशत ), ऋषव जैन (  93.4 प्रतिशत ), मो० तौसीफ (  93.2 प्रतिशत ), सादिया ज़रीन (  93.2 प्रतिशत ) तथा वर्षा जैन  (  93.2 प्रतिशत )  !

जिला मुख्यालय स्तिथ ओरियंटल पब्लिक स्कूल (Oriental Public School) के छात्र मुदस्सीर नसर हासमी को 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।  वहीँ नवेद अंजुम को 94.4 प्रतिशत अंक, अभीजीत कुमार को 93.6 प्रतिशत अंक, करण कुमार को 93.4, मिजान हैदर को 93.2, सत्यम मिश्रा को 92.6, साजिद हुसैन को 91.8, मो. तंसीफ रेजा को 91, आर्यन राज, त्रिवेन्द्र नाथ एवं सूरज कुमार को 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। मो. अकरस को 90.2 एवं तारिक गुलशन, अरजिता सिन्हा एवं सकलैन हैदर को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। 
बेथल मिशन स्कूल ( Bethel Mission School ) में  सबसे अधिक नाजिया सुल्ताना को 95.6 प्रतिशत अंक मिला है।  स्कूल से दूसरे स्थान पर भूपेन्द्र सिंह 94 प्रतिशत एवं तीसरे स्थान पर रही अदिति झा को 93 प्रतिशत अंक मिला है। 
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल  ( Bal Mandir Senior Secondary School )  से कुल 202 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 4 को 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है एवं 25 बच्चे को 94 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। ओरियंटल पब्लिक स्कूल  (Oriental Public School) से कुल 234 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 220 बच्चों ने सफलता हासिल की।  जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya)   से कुल 82 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें शत प्रतिशत छात्र छात्राएं सफल रहे। बेथल मिशन स्कूल ( Bethel Mission School ) से कुल 157 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 96.26 प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। 
Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment