Friday 16 February 2018

डॉ० अज़हर परवेज़ की अनूठी पहल से किशनगंज में शुरू हुई मेदानता ई – क्लिनिक की सुविधा

0

देश के मशहुर अस्पताल मेदांता (Medanta), दी – मेडिसिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम में कार्यरत किशनगंज के सीनियर कंसलटेंट डॉ० अज़हर परवेज़ की अनूठी पहल के तहत ई – क्लिनिक प्रारंभ किया है ! इस अनोखी पहल के तहत सुभाष पल्ली चौक किशनगंज के निवासी डॉ० अज़हर परवेज़, सीनियर कंसलटेंट, पाचन तंत्र संबंधी सर्जरी, पाचन तंत्र संबंधी ओंकोलाज़ी मिनिमल इन्वेसिस सर्जरी दी – मेडिसिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम की टीम द्वारा पेट से सम्बंधित कई तरह की बिमारियों का इलाज घर बैठे किया जाएगा  !

मेदांता ई – क्लिनिक के इस सुविधा से आप घर बैठे सर्वोत्तम स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त कर सकते हैं !

सुविधाएँ : पाचन और गैस्ट्रिक अल्सर से सम्बंधित रोग, पाचन तंत्र पित्ताशय का केंसर, यकृत, लिवर, पैनक्रियाज एडवांस लैप्रोस्कोपी एवं पाचन तंत्र संबंधी सर्जरी आदि

इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ इन चरणों का पालन करना होगा !

चरण 1: मेदंता ई-क्लिनिक सेंटर से संपर्क करें !

चरण 2: अपोइन्टमेंट शेडयूल करें !

चरण 3: विडियो कंसल्ट के लिए सेंटर में आएं !

चरण 4: दवाई का पर्चा प्राप्त करें !

ज़्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें
मेदंता ई – क्लिनिक
ए० पी० क्लिनिक, देओरी रोड, सुभाष पल्ली चौक, किशनगंज, बिहार – 855107

मनौवर आलम – 8544158749 
फैज़ अहमद – 9308878734



Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment