Friday, 20 January 2012

दक्षता परीक्षा में पास शिक्षकों के वेतन में वृद्धि


किशनगंज : जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के आदेशानुसार शिक्षक नियोजन नियमावली एवं सेवा शर्त 2006 के कंडिका12-तीन के अनुसार जिले के सभी नियोजन इकाई के सचिव को निर्देश दिया गया है.इसमें दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के वेतन में लगातार तीन वर्षो की संतोषप्रद सेवा पूरी करने की तिथि से एक वेतन वृद्धि को शामिल करते हुए वेतन का निर्धारण एवं भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है. अप्रशिक्षित शिक्षक जिनका वेतन पहले छह हजार रुपया था वेतन वृद्धि के बाद उन्हें 6300 रुपये मासिक दिया जायेगा.


 
प्रशिक्षित शिक्षक जिनका वेतन पहले सात हजार रुपया था वेतन वृद्धि के बाद उन्हें 7500 रुपया मासिक दिया जायेगा. वेतन वृद्धि प्रदान करते समय शिक्षक-शिक्षिकाओं के दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होने संबंधी मूल प्रमाण पत्र की जांच कर उनकी सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि अंकित करने का आदेश भी दिया गया है. वेतन वृद्धि प्राप्त करने हेतु सामान्य कोटि के शिक्षक को दक्षता परीक्षा में 45 प्रतिशत व आरक्षित कोटि में 40 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है. वेतन वृद्धि के लिए संघर्ष कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव हरि मोहन सिंह, अंचल सचिव अबू रेहान व अंचल अध्यक्ष शहजाद अनवर राजा ने आदेश का स्वागत किया है.

No comments:

Post a Comment