Sunday, 5 February 2012

युवा नेता आदिल हसन ने अझरेल (कटिहार) में शिशु टिकाकरण अभियान कैंप की आयोजन किया

शुक्रवार को युवा नेता और सुरजापूरी विकास कौंसिल के संयोजक मोहम्मद आदिल हसन ने बलरामपुर थाना के अझरेल गांव में शिशु टिकाकरण अभियान कैंप में भाग लिया! कैंप में आदिल हसन के अलावा हाजी सोहेल अख्तर, मोहम्मद अशरफ (युवा नेता लोजपा, बलरामपुर), मोहमम्द अली रज़ा, अकिल अहमद, उषा रानी, और अन्य शामिल हुए! इस कैंप में ५ साल तक के बच्चों को पोलिओ की दवा पिलाई गयी और अभिवावकों को महतवपूर्ण जानकारी दी गयी!
 
 
टीकारण अभियान कैंप में ५ साल तक के बच्चों को लगने वाले अन्य महतवपूर्ण टीकों के बारे में जानकारी दी गयी! कैंप का आयोजन सुरजापूरी विकास कौंसिल ने स्वस्थ्य विभाग बिहार सरकार के सहयोग से किया और ५ साल तक के बच्चों के स्वस्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की!

No comments:

Post a Comment