Tuesday, 21 February 2012

जय प्रकाश मेमोरिअल क्रिकेट टूर्नामेंट में सालमारी विजय! युवा नेता आदिल सहित स्थानीय मुखिया ने मैच का आनंद लिया

बलरामपुर (कटिहार): रविवार (फरवरी १९, २०१२) को अस्थानीय कुरूम हटिया में J P Memorial Cricket Tournament का फाईनल सालमारी क्रिकेट क्लब और मीनापुर क्लब के बिच खेला गया जिसमे जीत सालमारी क्रिकेट कलब को मिली! कटिहार जिले के भुत पूर्व क्रिकेट खिलाडी जय प्रकाश की याद में आयोजित इस टूर्नामेंट में १६ टीमों ने भाग लिया था! फाईनल में मुख्य रूप से सुरजापूरी विकास मोर्चा के संयोजक आदिल हसन आजाद के अलावे कुराम के प्रमुख रवि शाह, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश और अन्य उपस्थित थे!
 
 
 
 
 
सोनू को मन ऑफ़ दी मैच और मन ऑफ़ दी टूर्नामेंट का पुरष्कार दिया गया! उन्होंने पुरे टूर्नामेंट में बहुत ही उम्दा खेल का पर्दर्शन किया! बलरामपुर के क्रिकेट को परोत्साहन देने के उद्देश्य से युवा नेता आदिल हसन आजाद ने उपहार सवरूप विजेता टीम को क्रिकेट की बल्ला भेंट किया और हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया! फाईनल मैच को देखने के के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे! ज्ञातव हो की मशहूर क्रिकेट खिलाडी जय प्रकाश की याद में यह टूर्नामेंट पिछले २ साल से कुरूम में आयोजित किया जा रहा है!

No comments:

Post a Comment