Wednesday, 22 February 2012

बिहार में मेट्रिक परीक्षा आज से! राज्य के 12 लाख 66 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली दसवीं (मैट्रिक) की परीक्षा बुधवार से शुरू हो जायेगी। परीक्षा 22 से 28 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के लिए समिति की ओर से राज्यभर में 1735 केन्द्र बनाये गये हैं। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में राज्य के 12 लाख 66 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने की जिम्मेदारी जिला अधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गयी है।



 
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ललन झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र प्राचार्यो के माध्यम से विद्यालयों में भेजे दिये गये हैं। प्रवेश पत्रों पर ही परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र का उल्लेख है। श्री झा ने कहा कि वर्ष 2012 के माध्यमिक परीक्षा में राज्य के 12 लाख 66 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

श्री झा ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा समिति की वेबसाइट पर भी प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। यहां से भी डाउनलोड किया जा सकता हैं। वेबसाइट से लिये गये प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे। लेकिन इसके साथ ही परीक्षार्थियों को पंजीयन भी रसीद दिखानी होगी। मैट्रिक की परीक्षा प्रतिदिन प्रथम पाली में होगी। परीक्षा 9.45 से शुरू होगी, जो 1 बजे तक चलेगी। 15 मिनट समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने एवं समझने के लिए दिये गये हैं।

----------------
परीक्षा कार्यक्रम
22.02.2012 : अंग्रेजी
23.02.2012 : विज्ञान
24.02.2012 : सामाजिक विज्ञान
25.02.2012 : गणित
27.02.2012 : मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली)
28.02.2012 : द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी)

No comments:

Post a Comment