किसी भी देश की शक्ति का अनुमान उसके शासित सरकार और प्रधान मंत्री से होता है! लेकिन अमेरिका से प्रकाशित होने वाली टाइम पत्रिका ने जुलाई ७ को प्रकाशित अंक में प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को अंडरअचीवर कहा है, जो की देशवासियों के लिए चिंता का विषय है! पत्रिका का कहना हे की अब ये सोनिया के जाल से निकलने के काबिल नही हे !! 'A Man in Shadow' के शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आर्थिक वृद्धि में गिरावट, राजकोषीय घाटे और रुपए में गिरावट के अलावा कांग्रेस की अगुआई में यूपीए को करप्शन के स्कैंडल भी झेलने पड़ रहे हैं।
मैगज़ीन में आगे कहा गया है, 'देश-विदेश के निवेशक ठंडे पड़ रहे हैं। बढ़ती महंगाई और घोटालों ने सरकार की विश्वसनीयता पर जो सवाल खड़े किए हैं, उससे वोटर्स का भी सरकार से भरोसा हट रहा है।' रिपोर्ट कहती है, 'मनमोहन सिंह में पाया जाने वाला कॉन्फिडेंस पिछले 3 सालों में गायब हो गया है। वह अपने मंत्रियों को कंट्रोल करने में नाकाम लग रहे हैं।'
No comments:
Post a Comment