बहुत ही अफसोसनाक समाचार है की किशनगंज सांसद मौलाना असरारुल हक़ के पत्नी का आज सुबह दिल्ली में निधन हो गया! मौलाना असरारुल हक़ के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से यह बताया गया की उनकी पत्नी लम्बे अरसे से बीमार चल रही थी! आज सुबह उनकी तबियत काफी ज्यादा ख़राब हो गयी और उनको दिल्ली के बत्रा हस्पताल में भारती करवाया गया जहाँ उनका देहांत हो गया!
फिलहाल मृतक को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रखा गया है और कल मिल्ली गर्ल्स स्कूल (टप्पू) किशनगंज में जनाज़े की नमाज़ अदा की जाएगी! अल्लाह मरहूम को जन्नत - उल - फिरदौस में ऊँचा मकाम अता फरमाए!
ज्यादा जानकारी के लिए आप आप इस फ़ोन नंबर कर संपर्क करें: 09968069905
No comments:
Post a Comment