Tuesday, 30 July 2013

ह्यूमन चेन के इफ्तार, डिनर में शामिल हुए सेंकडों सीमांचलवासी

-->

रमज़ान के मुबारक महीने में अपनों से मिलने की बात ही कुछ और होती है और हर्ष कई गुना बढ़ जाता हैI मिलने-मिलाने के इसी उद्देश्य से सीमांचलवासियों की गैर-सरकारी संस्था ह्यूमन चेन ने शनिवार को दिल्ली के अबुल फज़ल एन्क्लेव स्तिथ जमाते-इस्लामी कॉम्प्लेकस में इफ्तार और डिनर का आयोजन किया! इस मिलन समारोह करीब एक हज़ार से जायदा संख्या में सीमांचलवासी एकत्रित हुए और आपस में मिलकर इफ्तार और डिनर किया! ह्यूमन चेन के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा की इफ्तार और डिनर को आयोजित करने का उद्देश्य रमजान के महीने में सीमांचलवासियों से मिलना जुलना और आपसी भाईचारगी  बढ़ाना था!  

Human Chain Iftaar

वहीँ ह्यूमन चेन के सदस्य मुजाहिद अख्तर नाज़, आसिफ दाउदी मिन्नत रहमानी, मोहद मुदस्सीर आलम, सलाम अनवर, नसीम हैदर, तौकीर आलम (जामिया), गजनफर इलाही, तारिक सुफ्यान, आबिद अनवर, वासिम अख्तर, जहाँगीर आलम, गुलाम तारिक, मुकर्रम, शाह आज़म, दिलशाद, रागिब अहसन, मुमताज़ नय्यर आदि ने कहा की लोगो का प्रेम और स्नेह देखकर हमारी संस्था के सदस्य काफी उत्साहित हैं और साथ ही साथ हम इफ्तार और दीनार में शामिल होने वाले लोगों को सहर्ष धन्यवाद् कहते हैं! 

ह्यूमन चेन की इस पहल से उपस्तिथ लोग काफी खुश थे और उन्होंने इसकी काफी सराहना भी की! लोगों का कहना था की इफ्तार और डिनर का आयोजन करना बहुत ही पाक काम है और ह्यूमन चेन ने सीमांचलवासियों को इस अवसर पर एक दुसरे से मिलने का बहुमूल्य अवसर प्रदान किया और ऐसे मिलन समारोह बार-बार आयोजित किये जाने चाहिए! ह्यूमन चेन के समारोह में बिहार ने नेतागण भी शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस के डॉ शकील-उज़-ज़मान अंसारी और शकील अहमद खान मौजूद थे! किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक़ किसी अत्यावश्यक कारण से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, जबकि उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने पुत्र को भेजा थाI 

No comments:

Post a Comment