Thursday, 22 August 2013

अमोर के एजाज़ आलम ने बिपिएससी में मारी बाजी

-->

अगर सच्ची लगन और ईमानदारी से कोशिश की जाये तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना नामुमकिन नहीं है, यह कहना है एजाज़ आलम का जो बिपिएससी में उत्तीर्ण हुए हैं! एजाज़ ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अपने अंक के आधार पर प्रोबेशन ऑफिसर का पद हासिल किया है!  अमोर ब्लाक के बड़ा ईदगाह पंचायत में स्तीथ सर्वेली गाँव के निवासी एजाज़ आलम की सफलता से उनके पिता श्री मोहम्मद अनवारुल हक़ और उनकी माँ श्रीमती नसरीन बेगम काफी प्रसन्न हैंI सर्वेली गाँव के लोग भी एजाज़ की सफलता से फुले नहीं समा रहे हैं और कह रहे हैं की उनके लाडले ने पूर्णिया जिले का नाम पुरे राज्य में रोशन किया हैI 

Ejaz Alam

एजाज़ की सफलता पर उनके बचपन के मित्र मोहम्मद मुदस्सीर आलम जो की दिल्ली में एक कंपनी में मेनेजर हैं उन्होंने ख़ुशी का इज़हार किया है! श्री आलम ने कहा की एजाज़ स्कूल में काफी मेघावी थे और उन्होंने हमेशा कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये और स्वर्ण पदक भी हासिल कियाI श्री आलम जो की किशनगंज के न्यू कॉलोनी के निवासी हैं कहा की एजाज़ की सफलता से अमोर ब्लाक और आसपास के इलाके के छात्रों का मनोबल बढेगा और वो भी बिपिएससी की तैयारी ज्यादा संख्या में करेंगेI एजाज़ ने प्रारंभिक शिक्षा गाँव के स्कूल से पूरी की और कक्षा चार में उन्होंने किशनगंज के इन्सान स्कूल में एडमिशन लिया और दसवीं कक्षा तक यहीं पढाई की I मेट्रिक पास करने के बाद उन्होंने स्नातक तक की पढाई पटना से पूरी कीI उच्च शिक्षा ले लिए वो दिल्ली गए और वहां दिल्ली विश्वविध्यालय से अर्थशात्र में ऍमए किया और फ़िलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पिएचडी कर रहे हैंI 

एजाज़ ने विश्वविध्यालय अनुदान आयोग (यू जी सी) द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (जी आर ऍफ़) की परीक्षा भी पास की है और उन्हें रिसर्च के लिए अनुदान भी प्राप्त हो रहा हैI  एजाज़ ने पढाई के साथ-साथ पिछले कई साल से सिविल सर्विसेज की तैयारी भी जारी रखी और पिछले साल इंटरव्यू में भी शामिल हुए जिसमे वो असफल रहे!  बिपिएससी  में मिली कामयाबी से एजाज़ काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा की वो सिविल सर्विसेज की तैयारी जारी रखेंगे! ह्यूमन चेन के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने अपनी  संस्था और सीमांचलवासियों की तरफ से एजाज़ आलम को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है और प्रशासनिक नौकरी में अच्छे काम के लिए शुभकामनायें भी दीI 

No comments:

Post a Comment