Sunday, 5 April 2015

डॉ० आनंद कुमार देंगे अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में व्याख्यान! ह्यूमन चेन

-->

देश और दुनिया में प्रसिद्ध सुपर 30 के निदेशक डॉ० आनंद कुमार अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), अलीगढ में अगस्त के महीने में करियर गाइडेंस पर व्याख्यान देंगे! यह जानकारी ह्यूमन चेन नामी गैर-सरकारी संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद असलम अलीग ने एएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) ज़मीरुद्दीन शाह से भेंट करने के बाद दी!  डॉ० कुमार की इच्छुकता पर श्री असलम की अगुवाई में ह्यूमन चेन के एक शिष्टमंडल ने एएमयू के कुलपति से अलीगढ में भेंट किया जिसमे मो० सरवर आलम, मो० मंसूर आलम, ज़ीशान शाहेनी, नवेद शम्शी, आदि शामिल थे! शिष्टमंडल ने कुलपति से डॉ० कुमार दूारा एएमयू परिसर में छात्रों के लिए व्याख्यान आयोजित करने का आग्रह किया जिसके लिए अनुमति दे दी गयी है! श्री असलम ने कहा कि कुलपति ने ह्यूमन चेन की अगुवाई में विवि परिसर में डॉ० कुमार के व्याख्यान आयोजित करने के पहल की काफी सराहना की और अगस्त के महीने में एएमयू के भव्य कैनेडी ऑडिटोरियम  में कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति दे दी है! एएमयू के कुलपति ने कहा कि ऐसे व्याख्यान से छात्रों में एक सकारात्मक सन्देश जायेगा और डॉ० कुमार की बातों से उनका काफी अच्छा मार्गदर्शन भी होगा!




श्री असलम ने कहा कि कुलपति महोदय ने ह्यूमन चेन के आवेदन को सम्बंधित विभाग में साथ-साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए अग्रेषित कर दिया है! गौरतलब हो कि ह्यूमन चेन संस्थान दिल्ली में रहने वाले बिहार के सीमांचल इलाक़े के शिक्षित युवाओं दूारा गठित की गयी है जिससे डॉ० कुमार लम्बे समय से जुड़े हुए है! इस संस्थान के गतिविधियों से डॉ० कुमार काफी प्रभावित हैं और इसके बैनर तले किशनगंज (बिहारऔर दिल्ली में स्तिथ केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया में करियर गाइडेंस पर व्याख्यान दे चुके हैं जो कि काफी सफल रहे हैं! इसी कड़ी में डॉ० कुमार ने ह्यूमन चेन से यह जिज्ञासा दिखाई थी कि अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में करियर गाइडेंस का कार्यकर्म आयोजित किया जाये, जिसकी अनुमति एएमयू कुलपति ने दे दी है! एएमयू में व्याख्यान के लिए अनुमति मिलने पर संस्थान के सचिव डॉ० खालिद मुबश्शीर, उपसचिव तौकीर आलम एवं अन्य सदस्यों में काफी उत्सुकता है और पूरी टीम इसको सफल बनाने के लिए तत्पर है


No comments:

Post a Comment