Tuesday, 23 February 2016

महामहीम राष्ट्रपति ने ह्यूमन चैन के सदस्यों को अलीगढ मुस्लिम विश्यविद्यालय के अल्पस्यंखक चरित्र को बहाल रखने का दिया अस्वासन

ह्यूमन चैन के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद असलम अलीग की अगुवाई में ह्यूमन चैन के 6 सदस्य शिष्टमंडल के  साथ महामहीम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर अलीगढ मुस्लिम विश्यविद्यालय के अल्पस्यंखक चरित्र को बहाल रखने तथा  ऐ एम यू सेंटर किशनगंज , मुर्शीदाबाद और मल्लापुरम को विशेष अनुदान राशि देने के लिए  ज्ञापन सौंपा।
श्री असलम ने एम एम यू विश्यविद्यालय  और सेंटरों की वर्तमान स्तिथि  से महामहीम राष्ट्रपति जी को अवगत कराते हुवे अनरोध किया की पिछली सरकार ने ऐ एम यू  के अल्प स्यंखक चरित्र बहाल रखने के  लिए तयार थी परन्तु वर्तमान सरकार का इसके विपरीत दृष्टिकोण है। ह्यूमन चैन के महासचिव  डॉ. खालिद मुबश्शिर ने ऐ एम यू सेंटरों को तत्काल आर्थिक सहायता देने का अनरोध करते हुए  कहा की पर्याप्त राशि  ना होने के कारण ऐ एम यू सेंटर किशनगंज के भवन निर्माण का काम  अधर में है, भवन ना होने के कारण  नए कोर्सेस आरम्भ नहीं हो पारहे हैं। 


महामहीम राष्ट्रपति जी ने यह आश्वासन दिया की वह इस को  गंभीरता से देखेंगे और सम्बंधित अधिकारयों को दिशा निर्देश देंगे। इस शिष्टमंडल में ह्यूमन चैन के महासचिव डॉ. खालिद मुबश्शिर , उपाध्यक्ष तौक़ीर आलम , कार्यकारी सदस्य आबिद अनवर ,  मोहम्मद नदीम अख्तर और समाज सेवी इंतेखाब आलम शामिल थे।

No comments:

Post a Comment