जानिए मरहूम पूर्व डीएम खलीलुर्रहमान साहब को उनके पुत्र प्रोफेसर (डॉक्टर) गुलरेज रोशन रहमान की फेसबुक वाल से
दिनांक 21 अगस्त 2017 को रात के 8:30 को अलहाज खलीलुर्रहमान पूर्व DM ग्राम गोपालपुर बहादुरगंज जिला किशनगंज का लंबे समय से बीमार रहने के बाद 92वर्ष की आयु में निधन हो गया जनाजा की नमाज 22/08/2017को दिन के 02:00PM अदा की जाएगी ज्ञातव्य हो कि खलीलुर्रहमान जिनका जन्म 24 जून 1925 को किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड के गोपालपुर गांव में हुआ जिनके पिता स्वर्ग खान बहादूर नसीरुद्दीन अहमद ने बहादुरगंज के रसल हाई स्कूल एवं पटना विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर ब एन कॉलेज पटना में लेक्चरर के पद पर नियुक्त हुए फिर BPSC द्वारा चयनित होकर 35 वर्षों तक बिहार प्रशासनिक सेवा के विभिन्न वरीय पदों पर कार्यरत रहे लेकिन सामाजिक सरोकार और जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर 1979 में सरकारी सेवा में त्यागपत्र देकर, चौधरी चरण सिंह एवं कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादी नेताओं के प्रोत्साहनपर 1980 में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़े उसके बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत हुए और 1995 में कांग्रेस के टिकट पर किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े!
उन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिए उनके चार पुत्र और चार पुत्री हैं सबसे बड़े पुत्र तनवीर रोशन रहमान आयकर आयुक्त, डॉक्टर तसनीम रोशन रहमान, प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान किशनगंज जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ओर खुर्शीद रोशन रहमान
No comments:
Post a Comment