Tuesday, 9 January 2018

एएमयू छात्र संघ (AMUSU) द्वारा 14 जनवरी को किशनगंज में क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स युनियन (अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) (AMU Students Union - AMUSU) की ओर से बिहार के किशनगंज ज़िले के मदरसा अंजुमन इस्लामियां में रविवार 14 जनवरी को सुबह 11 बजे क्विज एवं 12 बजे भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स युनियन के कैबिनेट मेम्बर मो० नजमुस साकिब करेंगे एवं उनका सहयोग एएमयू के छात्र करेंगे । इस भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य व अन्य माननीय अतिथि  के रूप में शहर के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिक होंगे । 



आप सभी से अनुरोध है कि आप इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ।  क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में भाग लेने के लिए आप अपने अपने विद्यालय से संपर्क करें । विद्यालय अपनी तरफ से चयनित सीमित छात्र छात्राओं का नाम हमें अपनी ओर से भेजेगा । अधिक जानकारी के लिए एएमयू छात्र संघ के कैबिनेट मेम्बर मो० नजमुस साकिब से 08218464475 संपर्क करें ।

No comments:

Post a Comment