अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
(एएमयू) के किशनगंज सेंटर से बीएड (B.Ed.)
कोर्स में नामांकन के लिए
इच्छुक अभियर्थियों के लिए अहम ख़बर है ! विश्वविद्यालय द्वारा जारी एडमिशन गाइड (Admission Guide 2018 - 19) के पृष्ठ संख्या 81 (K - 2) के माध्यम से यह जानकारी मिली है आगामी सत्र में एएमयू
किशनगंज सेंटर में बीएड (B.Ed.) कोर्स में नामांकन पूरी तौर पर NCTE (National Council for Teacher Education) से मान्यता मिलने पर निर्भर करेगा ! यानि
आसान शब्दों में कहें हो किशनगंज सेंटर में नामांकन तभी संभव होगा अगर NCTE समय रहते यहाँ चलाए रहे बीएड (B.Ed.) कोर्स को मान्यता दे देती ! अन्यथा अगर समय पर NCTE मान्यता प्राप्त करने का यूनिवर्सिटी का प्रयास विफल हो जाता है तो बीएड (B.Ed.) कोर्स में नामंकन के लिए 28 मई 2018 आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभियर्थियों को दाखिले से
महरूम हो जाना पड़ेगा ! ज्ञात हो की एएमयू के किशनगंज सेंटर में बीएड (B.Ed.) कोर्स में इस वर्ष 50 सीटों पर दाखिले आमंत्रित किए गए हैं !
गौरतलब हो कि एएमयू के
किशनगंज सेंटर में वर्ष 2013 से बिहार सरकार द्वारा अनुदानित अस्थाई भवन में बीएड (B.Ed.) की पढ़ाई शुरू हुई है ! लेकिन पाँच वर्षों में इस सेंटर को NCTE (National Council for Teacher
Education) के मानदंड के अनुसार संसाधन
उपलब्ध नहीं होने के कारण बीएड (B.Ed.) कोर्स की मान्यता अब तक
प्राप्त नहीं हो पाई है ! हालाँकि केंद्रीय कैबिनेट की अनुशंसा पर वर्ष 2018 तक NCTE के अनुमोदन के बिना उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की डिग्री वैध कर दी गई है, लेकिन आगामी सत्र 2018 - 19 के लिए अनुमोदन आवश्यक है ! इन्हीं तथ्यों
और दिशानिर्देश के अनुसार एएमयू के Prospectus में इस सूचना को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है ताकि
अभियर्थियों में एएमयू किशनगंज सेंटर में बीएड (B.Ed.) कोर्स में नामांकन को लेकर कोई
अशंतोष न रहे !
No comments:
Post a Comment