किशनगंज सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी के प्रयासों से अगरतला- बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 02504 ) का शुरू हुआ किशनगंज में ठहराव ! बुधवार (23 मई, 2018) को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर हमसफर एक्सप्रेस को रवाना
किशनगंज ज़िला और आसपास के इलाकों से बेंगलुरु तथा दक्षिण भारत का सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है ! बुधवार (23 मई, 2018) को सांसद मौलाना असरारुल हक़ कासमी ने किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से अगरतला- बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 02504 ) को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया. सांसद मौलाना कासमी, डीसीएम कटिहार, स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया. सांसद ने बताया कि इस ट्रेन का किशनगंज ठहराव होने से सीमांचल के लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
सीमांचल के लोग भारी संख्या में बेंगलुरु में कार्य, व्यवसाय व पढ़ाई के लिये रहते है. जिन्हें आने जाने मे काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. इस ट्रेन का ठहराव किशनगंज में हो जाने से जिले के लोगों के अलावे बंगाल के लोगों को अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
वहीँ कांग्रेस पार्टी और मौलाना कासमी के समर्थक मोहम्मद लाल ने फेसबुक में लिखा है कि सांसद की मेहनत रंग लाई अगरतला बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन का हफ्ते में दो दिन आज से किशनगंज स्टेशन मे ठहराव शुरू हो गया है। सांसद महोदय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कैपिटल एक्सप्रेस जो पटना जाती है वह भाया ठाकुरगंज होकर जाए और ठाकुरगंज स्टेशन में उसका ।ठहराव हो इसके लिए कोशिश कर रहा हूं उम्मीद है जल्द ही कैपिटल एक्सप्रेस भाया ठाकुरगंज जाएगी और ठाकुरगंज स्टेशन में उसका ठहराव होगा !
No comments:
Post a Comment