Monday, 4 May 2020

विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से की बात

May 4: विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज सन्ध्या अपने आवास से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से बात की। बातचीत के दौरान विधायक कोचाधामन ने लॉक डॉउन के कारण लोगों को हो रही कठिनाई का जिक्र किया, किशनगंज जिले के लाखों लोग बिहार के बाहर विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए है वहाँ का स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बिहारियों के साथ सौतेला व्यवहार करते है जिस कारण बाहर फसे लोंगो को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

किशनगंज जिले के बहुत सारे लोग पंजाब के लुधियाना एवंम अमृतसर, गुजरात का अहमदाबाद एवं सूरत, तेलंगाना का हैदराबाद, महाराष्ट्र का मुम्बई एवं पुणे दिल्ली, तमिलनाडु का त्रिपुर एव चैनई। कनाटक का बेंगलुरु, हरियाणा का फरीदाबाद एव गुड़गांव, राजस्थान का जयपुर एव कोटा, उत्तरप्रदेश का नयोडा, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, बनाराश। केरल एवं उत्तराखंड राज्यों सहित अन्य शहरों में फंसे हुये है। तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पूर्णिया प्रमंडल के पांच सौ से अधिक छात्र- छात्राऐ फसे हुए है उन्हें घर लाने के लिए किशनगंज या कटिहार तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की।



विधायक कोचाधामन ने बिहार के बाहर विभिन्न शहरों में फंसे घर आने वाले लोगों की रजिस्ट्रेशन प्रकिया सरल करने की मांग की। लॉक डॉउन के कारण छोटे कारोबारी, फुट-पात दुकानदार, चाय, पान दुकानदार आदि को लॉकडॉउन के कारण बहुत आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण मुआबजा की मांग की। निर्माणधिन पुलों एव सड़को का काम बरसात से पहले पूर्ण करने के लिए, गिठ्ठी बालू सीमेंट शरीया की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment