Friday, 10 July 2020

किशनगंज ज़िला पदाधिकारी के निर्देशानुसार पदाधिकारियों ने नदियों के तटबंधों का किया निरीक्षण 

जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ० आदित्य प्रकाश के  निर्देशानुसार पदाधिकारियों ने शुक्रवार (10  जुलाई 2020) को ज़िला मुख्यालय से सटे पंचायतों की नदियों एवं तटबंधों का निरीक्षण किया | 


किशनगंज जिला अन्तर्गत हो रही लगातार बारिश के आलोक में डॉ० आदित्य प्रकाश, जिला पदाधिकारी किशनगंज के  निर्देशानुसार पदाधिकारियों ने बेलवा पंचायत अन्तर्गत महानंदा-डोंक नदी के किनारे बहिरा-कोला ग्राम तथा किशनगंज अंचल अन्तर्गत बलिया मंझोक में किए गए कटाव निरोधक कार्य तथा नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया | इसके साथ - साथ क्रमशः कोचाधामन तथा पोठिया अंचल अन्तर्गत संभावित बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों, तटबंधों पर सुरक्षा के प्रबंध, नदी का जल स्तर में बढ़ोत्तरी तथा शरणस्थली सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा करते जिला भू-अर्जन पदाधिकारी किशनगंज तथा जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज ने निरीक्षण किया।  



No comments:

Post a Comment