Flood Pics of Baliya Dangi & Manjhok Villages of Kishanganj
निशब्द - तस्वीरें सब बयां करती है
ये अफसोसनाक तस्वीरें किशनगंज अंचल के अंतर्गत आने वाले बलिया ड़ेंगा एवं मंझोक गांव के हैं | यहाँ उफान पर बहती नदी ने अपने किनारे स्तिथ लोगों के आशियाने उजाड़ दिए हैं | अपने बचे - खुचे सामानों के साथ यहाँ के स्थानीय लोग और बच्चे नदी को तांक रहें हैं, मानो कह रहे हों मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था | ऐसी दर्दनाक स्थिति हर साल देखने को मिलती है, लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए न तो स्थानीय जन प्रतिनिधियों के पास समय है और न ही जिला प्रशासन विकास योजनाओं में ऐसे गाँव को प्रमुखता से लेता है | जितना लिखा जाए शब्द कम पर जाएंगे, इन दर्दनाक तस्वीरों ने सबको निशब्द कर दिया है |
शायद इन तस्वीरों पर सरकार, जन प्रतिनिधियों या जिला प्रशासन की नज़र पड़ जाए और समस्या का समाधान निकल पाए
No comments:
Post a Comment