लॉकडाउन को
लेकर
किशनगंज पुलिस
ने
जारी
किये
कड़े
आदेश
बिहार सरकार द्वारा16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 की घोषित लॉकडाउन को लेकर किशनगंज ज़िला प्रशासन काफी सजग और सतर्क हो गया है | लॉकडाउन को पूर्ण तौर पर प्रभावी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी है | किशनगंज ज़िला प्रशासन आम नागरिकों को लॉकडाउन के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए फेसबुक, ट्विटर के अलावा संचार के अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है | इसी क्रम में किशनगंज ज़िला प्रशासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट जारी किया है जिसमें कहा गया कि " 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन।जिला मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं सभी नगर निकायों में लाॅकडाउन होगा प्रभावी।जिन स्थानों पर ज्यादा संक्रमण फैलने की संभावना थी,उन क्षेत्रों में लाॅकडाउन होगा लागू।आवश्यक एवं अनिवार्य सेवायें जारी रहेंगी #सहयोग_करें_सुरक्षित_रहे |
KishanganjBihar.Com आप
से
अनुरोध
करता
है
कि
लॉकडाउन का
पालन
कीजिए,
घर
पर
रहिए
और
सुरक्षित रहिए
| कोरोना
के
खिलाफ
जंग
में
देशहित
में
भागीदारी निभाएं |
No comments:
Post a Comment