Monday, 6 July 2020

किशनगंज में 7 जुलाई से 72 घंटे का लॉकडाउन | (एसपी) श्री कुमार आशीष


 प्रबुद्धजनों एवं आम जनता की माँग पर किशनगंज में 7 जुलाई से 72 घंटे का लॉकडाउन लगाया जाएगा | इसकी घोषणा किशनगंज पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री कुमार आशीष ने अपने ट्विटर हैंडल से किया | 



श्री कुमार आशीष ने कहा कि  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए,सुरक्षा के तमाम ज़रूरी एहतियात नहीं बरतने के कारण तथा मास्क का वृहत प्रयोग नहीं करने के कारण यह निर्णय लिया गया है | 




No comments:

Post a Comment