Saturday, 11 July 2020

कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम की  इंजिनियर असलम अलीग से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा 

कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम की बुद्धिजीवियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा 


शुक्रवार (11 जुलाई, 2020) को कोचाधामन विधायक श्री मुजाहिद आलम ने किशनगंज स्तिथ अपने आवास पर  बुद्धिजीवियों की एक टीम से मुलाकात किया | इंजिनियर मोहम्मद असलम अलीग की अगुवाई में कारोबारी नवेद शम्शी,  राहत एनजीओ के मोहम्मद नेहाल, कारोबारी इक़बाल अहमद, सरवर आदि कोचाधामन विधायक से मिले | करीब घंटाभर चले मीटिंग में किशनगंज ज़िले के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा की गई | गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव काफी नज़दीक है इसलिए बैठक में चुनावी समीकरण पर भी चर्चा हुई | मीटिंग के पश्चात विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ  इंजिनियर मोहम्मद असलम अलीग की टीम के सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया | 


No comments:

Post a Comment