Tuesday, 4 August 2020

Bihar Assembly Master Mujahid Alam

कोरोना लॉकडाउन के बिच कोचाधामन विधायक हुए विधानसभा सत्र में शामिल 

कोरोना लॉकडाउन के बिच कोचाधामन विद्यायक श्री मुजाहिद आलम सोमवार (3 अगस्त 2020) को विधानसभा सत्र में शामिल हुए | कोचाधामन विधायक ने बताया कि वे पटना में 16 वें बिहार विधानसभा का मूनसून एवं अन्तिम सत्र में उपस्थित हुए | उन्होंने विधानसभा सत्र में शामिल होने की तस्वीर भी फेसबुक पर साझा किया है | 



उन्होंने  अपने Facebook पोस्ट में लिखा है कि कोविड - 19 वैश्विक महामारी के कारण सत्र का आयोजन बिहार विधानसभा वेश्म के स्थान पर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेन्टर, गांधी मैदान के दूसरे तल पर स्थित ज्ञान भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय सत्र का सिर्फ एक दिन में ही सारे विधायी कार्यों का निपटारा कर सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment