Monday, 14 September 2020

2 साल से लंबित वेतन भुगतान के लिए मदरसा शिक्षकों ने विधायक नौशाद आलम को सौंपा ज्ञापन

 2 साल से लंबित वेतन भुगतान के लिए मदरसा शिक्षकों ने विधायक नौशाद आलम को सौंपा ज्ञापन 

जिला किशनगंज के सरकारी मदरसों में बहाल विज्ञान शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने पर गहरा संकट बनता जा रहा है अगर  समय रहते इन शिक्षकों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हम सभी शिक्षकों के समक्ष भुखमरी के साथ मानसिक संतुलन को सम्भाल पाना मुश्किल होगा उक्त बातें ठाकुरगंज विधायक सह सचेतक व पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह सदस्य बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ,पटना माननीय श्री नौशाद आलम को अपनी बकाया लंबित वेतन भुगतान के लिए एक मांग पत्र बीते दिनों पुठिमारी प्रखण्ड कोचाधामन में एक कार्यक्रम के दौरान सौंपने के बाद मदरसा अंजुमन इस्लामिया किशनगंज मदरसा नo-424 में बहाल शिक्षक मोहम्मद दानिश इकबाल ने  बताया कि मुझे बहाल हुए 19 माह बीत चुके हैं परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं मिली है जिससे हमारे परिवार के समक्ष आर्थिक समस्याओं के साथ कई अन्य प्रकार की दिक्कतें उत्पन्न हो गई है | 




वहीं विज्ञान शिक्षक मोहम्मद मनाज़ीर अहसन ने कहा कि बहाली के बाद भी वेतन नहीं मिलना बेहद दुःखद है और ऐसे हालात में परिवार के लिए कई आवश्यक चीजों की उपलब्धता कराने में जो परेशानी हो रही है उसे शब्दों में बता नहीं सकता हमारा परिवार इसी वेतन पर आश्रित है और ऐसे में वेतन भुगतान नहीं होना हमारी लाचारी को सभों के सामने ला रख दिया है अगर यही हाल बना रहा तो शायद जीवन यापन करना बेहद दुःख दाई हो जाएगा शिक्षक मोहम्मद दानिश इकबाल ने कहा कि हम ने अपनी बकाया वेतन भुगतान के लिए ठाकुरगंज जदयू विधायक श्री नौशाद आलम को मांगपत्र दिया है और आशा भी करता हूँ कि हम सभों के लिए आप प्रयास करेंगे और बहुत जल्द ही वेतन भुगतान में आवश्यक पहल की जाएगी बहर हाल मदरसा आधुनिकरण के तहत बहाल शिक्षक अपने बकाया लंबित वेतन भुगतान की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं परंतु इस ओर कोई ठोस कदम नहीं लिए जाने पर शिक्षकों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न होना लाजमी है हालांकि मदरसों में बहाल मूल शिक्षकों को सरकार द्वारा बिना विलंब किए वेतन भुगतान हो रहा है जबकि उसी मदरसे में बहाल शिक्षक अपने बकाया लंबित वेतन भुगतान के लिए लगातार गुहार लगाते आ रहे हैं हालांकि अब शिक्षकों का धैर्य भी जवाब दे रहा है हालात में अगर सुधार नहीं होता है तो आने वाले दिनों में इन शिक्षकों के समक्ष बेहद जड़ जड़ और जटिल समस्याएं उत्पन्न होने में देर नहीं लगेगी I

No comments:

Post a Comment