Friday, 9 October 2020

किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनशिकायत कोषांग का गठन

 किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनशिकायत कोषांग का गठन


बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 में स्वच्छ,निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ० आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार मतदाता,1950 हेल्पलाइन/जनशिकायत कोषांग का गठन किया गया है | इस कोषांग में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वोटर कार्ड, बूथ की जानकारी पाने आदि प्रदान की जाएगी | वहीँ अधिक जानकारी  लिए भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क कर मतदाता उक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Voter Helpline Cell at Kishanganj

#पूर्ण_भागीदारी_पूर्ण_मतदान

#सशक्त_मतदाता_जागरुक_मतदाता 

#ElectionDepartmentBihar #Elections_2020 

#CeoBihar

#कॉल_1950

No comments:

Post a Comment