किशनगंज में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने लिया जायज़ा
किशनगंज एवं सीमांचलवासियों को शिक्षा के छेत्र में एक नई सौगात मिलने वाली है | ज़िले के कोचाधामन विधानसभा अन्तर्गत गाछपारा पंचायत के खारी बस्ती महेश बथना में 80 करोड़ के लागत से बिहार सरकार द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है |
पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने रविवार (06 दिसंबर 2020) को इंजीनियरिंग कालेज की निर्माणाधीन इमारतों का जायज़ा लिया | श्री मुजाहिद आलम ने भवन निर्माण कार्यों का जायज़ा लेते हुए संतोष प्रकट किया और उम्मीद जताई की कार्य ज़ल्द ही पूरा होगा |
No comments:
Post a Comment