Saturday, 20 March 2021

किशनगंज सांसद डॉ० जावेद आज़ाद की एएमयू किशनगंज फंड के लिए अनूठी मुहीम

 Demand of Fund for AMU Kishanganj Centre 

पिछले 2 हफ़्तों से किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ादअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  किशनगंज केंद्र के लिए फंड की मांग कर रहे हैं | बिहार से कांग्रेस के एकलौते सांसद डॉ० आज़ाद संसद भवन के परिसर में गाँधीजी की प्रतिमा के सामने फ्लेक्स लेकर सरकार से फंड निर्गत की माँग कर रहे हैं | डॉ० जावेद की माँग है " Release Funds - Save AMU Centre Kishanganj".

किशनगंज के सांसद की इस मुहीम का कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर एवं अन्य नेताओं ने समर्थन करते हुए उनके साथ गाँधी जी की प्रतिमा के साथ फ्लेक्स पकड़ कर खड़े भी हुए | 



No comments:

Post a Comment