किशनगंज डीएम ने मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित
किशनगंज जिले से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 का मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में चार छात्रों ने राज्य में टॉप टेन मे स्थान पाया है | सभी स्टेट टॉपर्स को किशनगंज जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश ने समाहरणालय सभाकक्ष में पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दीं । मैट्रिक रिजल्ट के राज्य स्तरीय रैंकिग में यमन कुमार व दिव्यम कुमार चौबे ने 481 अंक लेकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मो. शाद अरफाज और मो. मुशर्रफ़ ने 475 अंक के साथ संयुक्त रूप से दसवां स्थान लाकर जिले को गौरवान्वित किया है। यह छात्र क्रमश: नेशनल उच्च विद्यालय किशनगंज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरुवाडांगा, रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज और उच्च विद्यालय आजाद नगर छतरगाछ में अध्ययनरत थे।
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने राज्य व जिला टॉपर छात्रों के विचार जाने और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। डीएम ने टॉपर छात्र व उनके स्वजन और शिक्षा विभाग के उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रगति करते हुए हमलोग प्रयास करेंगे कि ज्यादा संख्या में छात्र टॉप करें। शिक्षा के क्षेत्र में इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शिक्षा पदाधिकारी समेत पूरी टीम को बधाई दी तथा किशनगंज जिला में शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कार्य करते रहने को कहा।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर डीएम ने सभी स्टेट टॉपर को शैक्षणिक सामग्री और ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा उन्हें इसी प्रकार मेहनत और लगन के साथ ऊंचाइयों पर पहुंचने की शुभकामनाए दी। मौके पर अपर समाहत्र्ता ब्रजेश कुमार, डीटीओ रवींद्रनाथ गुप्ता व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने भी टॉपर को बधाई देते हुए अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में छात्रों के स्वजन व संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment