Thursday, 14 July 2016

जज़्बा 2016!किशनगंज में टेक्नो - कल्चरल उत्सव Jazbaa 2016 का आयोजन 16 एवं 17 जुलाई को



एक मंच पर विविध कार्यक्रमों का प्रदर्शन अपने आप में अनूठा प्रयोग है और इसमें शामिल होने वालों को अलग ही लुत्फ़ आता है! इसी अदभुत अनुभव की झलक किशनगंज में देखने को मिलेगी! सीमाँचल वासियों के लिए सीमाँचल टेक्निकल सोसाइटी (एसटीएस)  तकनीक और संस्कृति के अनूठे संगम के साथ अपना दो दिवसीय वार्षिक उत्सव "जज़्बा 2016" किशनगंज जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में 16 और 17 जुलाई को आयोजित करने जा रहा है! दो दिवसीय "जज़्बा" कार्यक्रम में स्कूल तथा कॉलेज के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्पर्धाओं में भाग लेंगे! प्रतियोगताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को कुल करीब एक लाख की राशि वाले ईनाम एवं प्रमाण पत्र दिए जायेंगे! वहीँ तकनिकी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को आईआईटी (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) दूारा आयोजित होने वाले टेकनेक्स (TECHNEX) कार्यक्रम में मुफ्त में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा!



जज़्बा 2016 उत्सव के कार्यक्रम को प्रमुखता से चार भागों में विभाजित किया गया है जिनमें तकनीक, सांस्कृतक, विविध और कार्यशाला प्रमुख है! दो दिवसीय उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले प्रतियोगिताएं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी एसटीएस की वेबसाइट  www.jazbaa16.in पर लॉग ऑन करके पंजीकरण करवा सकते हैं!  "जज़्बा 2016" के आयोजकों में मुकुल (8427860968), अतुल (9708214466), सादात (8826641580), कौशिक (7839305439), सरफ़राज़ (7545845872) एवं  फ़ैज़ी (7766999050)  मुख्यतः शामिल हैं! इस कार्यक्रम को सोनभद्र एक्सप्रेस, क्रेसेंट पब्लिक स्कूल, इंसान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन, वी नेट, आदि ने प्रायोजित किया है! गौरतलब हो की तकनिकी सह सांस्कृतक उत्सव "जज़्बा" का आयोजन पिछले साल 2015 में भी हुआ था! आयोजकों को पिछले वर्ष की तरह इस साल भी इस कार्य्रक्रम के सफल आयोजन की उम्मीद है! 

No comments:

Post a Comment