आख़िरकार बाढ़ से भारी तबाही झेलने वाले सीमाँचल के लोगों के हालात का जाएज़ा लेने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर (विमान) के माध्यम से सर्वेक्षण करेंगे! पिछले कई दिनों से किशनगंज के साथ-साथ आठ जिलों में भयंकर बाढ़ से मची हाहाकार के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज (गुरुवार, 28 जुलाई) प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे! मुख्यमंत्री ने बुधवार को उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, भागलपुर एवं सुपौल जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया! बैठक में मुख्यमंत्री को आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी कि बाढ़ से करीब 17.25 लाख की आबादी प्रभावित हुई है जबकि 17 लोगों की मृत्यु हो गयी है! वहीँ हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के कार्यवाहक सचिवों को बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है!
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ से 8 जिलों के 43 ब्लॉकों के अंतर्गत आने वाले 1448 गाँवों में रहने वाले करीब 3.7 लाख लोग बेघर हुए हैं! विभाग के मुताबिक करीब 1 लाख लोगों ने करीब 300 रिलीफ कैंप में शरण लिया है, वहीँ इन ज़िलों के करीब 70000 हेक्टेयर ज़मीन बाढ़ से प्रभावित हुआ है! गौरतलब हो की बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लोग लगातार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से सर्वेक्षण की माँग विभिन्न माध्यमों से कर रहे थे! उम्मीद है आज हवाई सर्वेक्षण के बाद बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक रूप से कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं और बड़े पैकेज का एलान भी कर सकते हैं जिसकी अपेक्षा इन इलाकों में रहने वाले लाखों प्रभावित लोग कर रहे हैं!
No comments:
Post a Comment