Wednesday, 27 July 2016

विडियो (Video)! किशनगंज के साथ सीमाँचल के आठ ज़िलों के 5 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित




पिछले एक हफ्ते से बाढ़ की मार झेल रहे प्रभावित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन तेज़ी से बढ़ती जा रही है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management) की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार उत्तर बिहार में किशनगंज के साथ-साथ आठ जिले पूर्णिया (Purnia), अररिया (Araria), दरभंगा (Darbhanga), मधेपुरा (Madhepura), भागलपुर (Bhagalpur), कटिहार (Katihar) व सुपौल (Supaul) की क़रीब 5 (पाँच) लाख आबादी प्रभावित हो गई है। हालाँकि किशनगंज के अलावा दूसरे में ज़िला प्रशासन मुस्तैदी से लोगों को हर संभव सहायता देने की कोशिश कर रहा है लेकिन हालात बद से बदतर होती जा रहे हैं! भयंकर बाढ़ से जहाँ हज़ारों लोग बेघर हुए हैं वही करीब एक दर्ज़न लोगो की मृत्यु हो गयी है। 





मीडिया से बात करते हुए आपदा विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बागमति, कमला बलान, कोसी, महानंदा व झावा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इससे आठ जिले के 34 प्रखंडों में 210 पंचायत आंशिक तो 126 पंचायत पूर्णरूप प्रभावित हो गई है। 1324 गांवों में 531 कच्चे मकान बर्बाद हो चुके हैं। मृतकों की संख्या नौ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित 96 हजार 235 लोगों को निकाला गया है। 194 राहत कैम्प व 12 पशु राहत शिविर चल रहे हैं। शिविर में रह रहे 52 हजार 166 लोगों के बीच 360 क्विंटल चूड़ा, 42 क्विंटल गुड़, दीया-सलाई, मोमबत्ती, तेल, पॉलिथिन शीट्स व फूडपैकेट बांटे जा चुके हैं। अररिया में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सुपौल से एनडीआरएफ के 20 जवानों को भेजा गया है।

आपदा विभाग ने बताया की खगड़िया से 25 नाव पूर्णिया भेजी गई है। मुजफ्फरपुर से शीघ्र ही 50 और देसी नाव पूर्णिया जाएगी। किशनगंज में इन्फलेटेबल मोटरबोट, एसडीआरएफ के 10 जवान और खगड़िया से चार बोट व एसडीआरएफ के 20 जवान भेजे गए हैं। दरभंगा व लखीसराय में 50 सरकारी देसी नाव के अलावा दरभंगा से किशनगंज के लिए अतिरिक्त एनडीआरएफ के जवान भेजे जा रहे हैं।

Floods in Kishanganj,Flood in Seemanchal,Seemanchal flooded districts Kishanganj,Katihar,Purnia,Araria,Darbhanga,Madhepura,Supaual,Bhagalpur,get latest update about kishanganj flood,kishanganj flood updates,news about flood in bihar

No comments:

Post a Comment