Wednesday, 27 July 2016

बाढ़ पीड़ितों के लिए विधायक डॉ० मो० आज़ाद ने रिलीफ कैम्पों में करवाया खाना वितरित


किशनगंज विधानसभा छेत्र के विधायक डॉ० मोहम्मद जावेद के निर्देश पर जिले में सक्रिय कांग्रेस कमिटियों ने जगह - जगह रिलीफ कैंप लगाए हैं! विधायक के मार्गदर्शन में सालकी, पोठिया आदि इलाकों में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर खाना वितरित किया! इसी क्रम में किशनगंज जिला युवा कांग्रेस के लोकसभा अद्यक्ष सरफ़राज़ खान ने मंगलवार देर रात बाढ़ पीड़ित इलाकों में लगाए गए रिलीफ कैम्पों में स्वयं जाकर प्रभावित लोगों के साथ समय बिताया! उनके साथ युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच खान-पीने की चीज़े मुहय्या करने के साथ उनका दुःख-दर्द बाँटा!



जहाँ किशनगंज जिले में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है वहीँ स्थानीय नेतागण और उनके पार्टी के कार्यक्रता बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर स्तिथि का जायज़ा लिया! युवा कांग्रेस के हवाले से जानकारी मिली की किशनगंज कांग्रेस विधायक सह सचेतक बिहार विधानसभा डाॅ जावेद आजाद ने पोठिया समेत अन्य इलाके के दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात कर पुरे जिले सहित सिमांचल को आपदा प्रभावित जिला घोषित करने की मांग की हैं। 

No comments:

Post a Comment