बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए स्थानीय टाऊन हॉल किशनगंज में आँखों देखी मीडिया ग्रुप द्वारा एक शाम मोहम्मद रफ़ी के नाम शानदार कार्यक्रम आयोजन किया गया जहाँ कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद श्री तस्लीमुद्दीन व् अन्य गणमान्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभ कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मंच संचालन किशनगंज के वरिष्ठ सहाफी श्री अली रज़ा सिद्दीकी उर्फ़ भाई गुड्डू ने बखूबी अंजाम तक पहुँचाया जहाँ प्रोग्राम में सांसद श्री तस्लीमुद्दीन, सांसद किशनगंज प्रतिनिधि प्रो0 शफी अहमद , AIMIM प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री अख्तरुल ईमान ,शायर सीमांचल तबरेज़ हाश्मी ,राजद जिला अध्यक्ष श्री इंतखाब आलम उर्फ़ बबलू ,वार्ड पार्षद शमशुजजमा उर्फ़ भाई पप्पू ,बहादुरगंज समाजसेवी श्री मासूम रज़ा ,राजद लीडर शकील अहमद , समाजसेवी सह पंचायत समिति गवालपोखेर, AIMIM के जिला अध्यक्ष इशहाक आलम ,आयाज शरीफ आँखों देखी मीडिया ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर कौसर आलम ,आँखों देखी जिला बीयूरो चीफ श्री तौसीफ हसन आराफात व् आँखों देखी किशनगंज कार्यलय प्रभारी श्री अकील अहमद ,युवा रोज़नामा क़ौमी पत्रकार मोहम्मद मनाज़ीर हसन ,मोहताशीम जावेद ,मीज़ान अल्तमश ,व् अन्य लोग मौजूद थे!
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद सभी वक्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रखी गयी दान पेटी में राशि डालने की अपील की एंव स्वंय भी राशी दान पेटी के माध्यम से दी इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमांचल जिला किशनगंज में बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रभावित हुए लोगों तक सहायता पहुँचाना इस कार्यक्रम एक शाम मोहम्मद रफ़ी के नाम में किशनगंज जिला के लोगों ने बढ़ कर हिस्सा लिया एंव कार्यक्रम में मोहम्मद रफ़ी के गानों से दर्शकों को लुभाया कार्यक्रम में बतौर मंच संचालक सहाफी श्री अली रज़ा सिद्दीकी ने लोगों से अपील कर दान पेटी में ज्यादा से ज्यादा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राशी देने की पुरजोर गुजारिश की इस कार्यक्रम में तबरेज़ हाश्मी शायरे सीमांचल ने दर्शकों को लुत्फ़ आंदोज किया एंव नेताओं की जमकर खबर ली!
संसाद श्री तस्लीमुद्दीन ने अपने माध्यम से दान पेटी में राशी दी एंव ऐसे सराहनीय कार्यों के लिए आँखों देखी की पूरी टीम को दिली मुबारकबाद पेश की और कहा कि आज महानंदा बेसिन बना होता तो शायद इतनी त्रासदी नहीं होती उन्होंने सरकार के कार्यों को लोगों के हितों में नहीं बताया उन्होंने मांग की है के जल्द ही इस बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने की बात कही पूर्व विधायक श्री अख्तरुल ईमान ने कहा कि बाढ़ से बेघर हुए लोगों को मदद के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है उन्होंने कहा कि मुझ से जो भी हुआ अपने स्तर पर सभी इलाकों का दौरा कर हालात से रूबरू हुआ एंव जरुरी कदम उठाया कार्यक्रम को किशनगंज वाशियों ने काफी सराहा एंव ऐसे कार्यक्रमों की जबर्दश्त पजीराई की !
No comments:
Post a Comment