बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेने किशनगंज में दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना विरोधी पार्टियाँ एवं उनके कार्यक्रता कर रहे हैं! इसी क्रम में किशनगंज ज़िले के कोचाधामन विधानसभा छेत्र के विधायक मुजाहिद आलम ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओवैसी की दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहा कि वे बाढ़ पीड़ितों के आँसू पोछने नहीं बल्कि राजनितिक रोटी सेकने आए हैं!
श्री मुजाहिद आलम ने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी कहाँ थे जब यहाँ के लोग पिछले 15 दिनों से बाढ़ से काफी परेशानी में थे, उस समय वे दिल्ली व हैदराबाद में जमे रहे! जब बाढ़ पीड़ित कष्ट झेल रहे थे तो हमलोगों ने कड़ी मेहनत कर लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने का काम किया! अब ये हैदराबादी नेता इलाके के लोगों को पूछ रहे हैं कि कहीं कोई परेशानी तो नहीं! सीमांचल के छेत्रों में पहले भी ड्रामेबाज़ी कर चुके हैं और अब फिर से ड्रामेबाज़ी करने आए हैं इसलिए आगे-आगे देखिए होता है क्या?
गौरतलब हो कि कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने पिछले दो हफ़्तों से बाढ़ से प्रभावित किशनगंज ज़िले के पीड़ितों के बीच जाकर काफी सराहनीय कार्य किया था! उन्होंने युद्धस्तर पर अपने विधानसभा छेत्र कोचाधामन के साथ-साथ किशनगंज ज़िले के अन्य विधानसभा छेत्रों का दौरा करके पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाने की कोशिश की थी! उनके प्रमुख राजनितिक प्रतिद्वेन्दी और कोचाधामन के भूतपूर्व विधायक ने भी बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर दुःख-दर्द साझा किया था और अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी को संसद में सीमांचल के बाढ़ के मुद्दे को लोकसभा में उठाने का आग्रह किया था! अब ओवैसी किशनगंज बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने और राहत सामग्री बाँटने पहुँचे हैं, जिसे स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम सिर्फ राजनीती से प्रेरित कदम कह रहे हैं!
No comments:
Post a Comment