प्रदेश युवा कांग्रेस के उर्जावान अध्यक्ष श्री कुमार अशिष जी के निर्देश अनुसार आज किशनगंज लोकसभा युवा कांग्रेस के सरफ़राज़ खान की अध्यक्षता में अचानक से पैट्रोल एंव डिजल के दामों बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी एंव पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन स्थानीय गांधी चौक किशनगंज में किया गया । मोदी सरकार के इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किशनगंज के सड़कों पर उतर कर किया ।तथा जनता को झुठे प्रधानमंत्री के झुठे वायदों से अवगत कराया ।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव तोसीफ अंजर - नगर कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज कुमार ' '''लोकसभा महासचिव शंभु यादव, किशनगंज विधानसभा अध्यक्ष अमन रजा, कौचाधामन अध्यक्ष अवेश अंजुम, कौशल कुमार सिन्हा - मो आमीर '' अमित हयात '' शहनवाज अख्तर ''आदि युवा कांग्रेस के साथी मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment