Subhapalli Chowk (सुभाषपल्ली चौक किशनगंज) also written as Subhaspally Chowk is a major landmark of district headquarter of Kishanganj, Bihar. Named after India's renowned freedom fighter Netaji Subhash Chandra Bose, Subhaspalli Chowk is dotted with many shops / stores selling various items / objects. Daud Paan Dukan (Betel Shop) is a very famous hotspot / joint / hub of Subhaspalli Chowk thronged by locala as well as outsiders for its signature "Paan" (Betel) called "Daun Paan". Other popular shops of Subhaspally chowk are Sadhan Paan Dukan, Naushad Paan Dukan, Keshri Communications and Stationary shop, Pandit Ji shop, etc. Subhaspalli chowk is also home to private clinic of Dr. A. D. Prasad, Manzar Medical Hall, and a homeopathy clinic.
Distance from Kishanganj Railway Station: 2 kms
Distance from Bihar Bus Stand: 2 kms
सुभाषपल्ली चौक किशनगंज, ज़िला मुख्यालय किशनगंज का एक अहम और मशहूर लैंडमार्क (चौक) है! भारतीय स्वतंत्रा संग्राम के बहुत ही प्रख्यात स्वतंत्रा सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र की स्मृति में नामित इस चौक में रोज़मर्रा की ज़रूरत के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों को बेचने वाली दुकाने स्तिथ हैं! सुभाषपल्ली चौक की सबसे चर्चित सांकेतिक स्थल दाऊद पान दुकान है जो अपने पान की वज़ह से इस शहर और आसपास के लोगों में काफी लोकप्रिय है! इसके अलाव सुभाषपल्ली चौक में साधन पान दुकान, नौशाद पान दुकान, केशरी कम्युनिकेशन एवं स्टेशनरी स्टोर, आदि अन्य प्रमुख दुकानें हैं! वहीँ चिकित्सा सुविधा के लिए यहाँ डॉ० ए० डी० प्रसाद का निजी क्लिनिक, मंज़र ड्रग्स शॉप (दवाई दुकान) और एक होमियोपैथी क्लिनिक भी है! सुभाषपल्ली चौक की दूरी किशनगंज रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से क्रमशः 2 किलोमीटर है!
No comments:
Post a Comment