Paschimpali Chowk also called Ekta Chowk is a popular landmark of Kishanganj district headquarter in Bihar. Based on the recent development of the chowk especially the scores of shops in and around Paschimpali Chowk, it may be said as "Financial" / "Economical" hub of Kishanganj. Paschimpali Chowk is home to hundreds of shops, departmental stores, showrooms, service centres, medical shops, private clinics / hospitals, local vegetable / fruit markets, etc. Paschimpali chowk also serves as a Bus Stop for buses running to other parts of Kishanganj district namely, Thakurganj, Galgalia and even Siliguri in West Bengal.
पश्चिमपाली चौक जिसे पश्चिमपाली एकता चौक भी कहा जाता है किशनगंज ज़िला मुख्यालय का एक अहम् स्थल है! हाल के वर्षों में इस विशेष जगह के इर्द-गिर्द हुई विकास ख़ासकर विभिन्न तरह के दुकानों के विस्तार से पश्चिमपाली चौक को किशनगंज का इकॉनोमिक हब (आर्थिक हब) कहा जा सकता है! आज पश्चिमपाली चौक में सैकड़ों दुकानों, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, शोरूम्स, सर्विस सेंटर्स, मेडिसिन शॉप्स, डॉक्टरों के निजी क्लिनिक / अस्पतालों से सुबह से शाम तक चहल - पहल रहती है! इसके साथ-साथ पश्चिमपाली चौक में सब्ज़ियों एवं फलों की भी दुकानें हैं! पश्चिमपाली चौक बस पड़ाव (स्टैंड) से ज़िले के कई भागों जैसे बहादुरगंज, ठाकुरगंज, गलगलिया आदि के साथ-साथ पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर के लिए भी बसें चलती हैं!
No comments:
Post a Comment