Tuesday, 14 February 2017

अपील! एएमयू किशनगंज सेंटर में एमबीए (MBA) और बीएड (B.Ed.) में दाखिले के लिए जागरूकता फैलाएं


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में अकादमिक सत्र 2017 - 18 में विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म (आवेदन) की प्रक्रिया जारी है! गौरतलब हो की अलीगढ़ स्तिथ में कैंपस के साथ किशनगंज (Kishanganj) जिला मुख्यालय में संचालित एएमयू सेंटर के लिए एमबीए (MBA) और बीएड (B.Ed.) कोर्सेज में दाखिले के आवेदन आमंत्रित किये गए हैं! बहुत ही दुःख की बात है कि पिछले वर्ष जानकारी के अभाव में सीमांचल छेत्र के काफी कम बच्चों ने आवेदन फॉर्म भरे थे और एमबीए (MBA) और बीएड (B.Ed.) कोर्सेज में लगभग आधी सीटें ख़ाली रह गई थी! 

किशनगंज, पूर्णिया कमिश्नरी, सीमांचल और उत्तर दिनाजपुर के भाइयों एवं बहनों खासकर अलीग (Alig) / जामिया (Jamia) बिरादरी से अपील है कि एमबीए (MBA) और बीएड (B.Ed.) कोर्सेज में एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए ज्यादा - से - ज्यादा युवाओं को प्रेरित करें और यह जानकारी साझा करें!

एमबीए (MBA) और बीएड (B.Ed.) कोर्सेज किशनगंज सेंटर 

आवेदन की अंतिम तारीख: 27 फ़रवरी 2017 (27.02.2017)

पीडीएफ (PDF) फॉर्म को भेजने की अंतिम तारीख : 2 मार्च 2017 (2.03.2017)

प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) की तारीख: 7 मई  2017 (7.05.2017)

प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) सेंटर: 7 मई  अलीगढ (Aligarh), किशनगंज (Kishanganj), मलाप्पुरम (Malappuram) और मुर्शिदाबाद (Murshidabad)





No comments:

Post a Comment