Monday 27 February 2017

अलर्ट ! एएमयू किशनगंज एमबीए (M.B.A) और बीएड (B.Ed.) में अप्लाई करने का आज 27 फ़रवरी को आखरी दिन

0
एएमयू किशनगंज एमबीए (M.B.A) और बीएड (B.Ed.) में अप्लाई करने का आज आखरी दिन 

आज यानी 27 फ़रवरी 2017 (सोमवार) को रात 11 बजकर 59 मिनट तक अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) किशनगंज सेंटर से एमबीए (Master of Business Administration) और बीएड (Bachelor of Education) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! किशनगंज और पूर्णिया कमिश्नरी और उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) तथा आसपास के छात्रों के लिए काफी किफायती खर्चे पर एएमयू किशनगंज से एमबीए (M.B.A) और बीएड (B.Ed.) करने का सुनहरा मौका है! एएमयू किशनगंज से एमबीए (M.B.A) और बीएड (B.Ed.) के लिए क्रमशः 18000 और 8000 फीस ली जाती है और यहाँ छात्रावास (हॉस्टल) की भी सुविधा है! इसलिए इस बेहतरीन मौके को नहीं गँवाएँ, एमबीए (M.B.A) और बीएड (B.Ed.) के प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) में अप्लाई करने के लिए निचे लिंक को क्लिक करें और दिए गए निर्देशानुसार फॉर्म भरे!

अप्लाई करने के लिए कृप्या इस लिंक को क्लिक करें http://www.amucontrollerexams.com

मबीए (MBA) और बीएड (B.Ed.) कोर्सेज किशनगंज सेंटर 


आवेदन की अंतिम तारीख: 27 फ़रवरी 2017 (27.02.2017)

पीडीएफ (PDF) फॉर्म को भेजने की अंतिम तारीख : 2 मार्च 2017 (2.03.2017)

प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) की तारीख: 7 मई  2017 (7.05.2017)

प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस टेस्ट) सेंटर: 7 मई  अलीगढ (Aligarh), किशनगंज (Kishanganj), मलाप्पुरम (Malappuram) और मुर्शिदाबाद (Murshidabad)



Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment