Thursday, 12 April 2018

विख्यात प्रोफेसर डॉ० मोहम्मद जहाँगीर वारसी को किशनगंज सेंटर के लाइजन ऑफिसर नियुक्त

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) किशनगंज सेंटर के हवाले से एक नई खबर आई है ! पब्लिक रिलेशन ऑफिस, एएमयू द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विवि के लिंगविस्टिक विभाग के सह-प्राध्यापक (एसोसिएट प्रोफेसर) डॉ० मोहम्मद जहाँगीर वारसी को किशनगंज सेंटर का लाइजन ऑफिसर नियुक्त किया गया है ! विज्ञप्ति में कहा गया है कि  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर की अनुशंसा पर  डॉ० मोहम्मद जहाँगीर वारसी को तवरित प्रभाव से एएमयू किशनगंज सेंटर का  लाइजन ऑफिसर (Liaison Officer) नियुक्त किया जाता है ! ऑफिस आर्डर के अनुसार डॉ० वारसी एएमयू किशनगंज सेंटर से जुड़े मामलों के लिए बिहार सरकार से लाइजनिंग (संपर्क) स्थापित करेंगे ! आदेश के अनुसार यह अनुमान लगाया जा सकता है डॉ० वारसी लाइजन ऑफिसर के तौर पर बिहार सरकार से एएमयू की भूमि और दूसरे जुड़े मुद्दों पर संपर्क स्थापित करेंगे ! लेकिन ज्ञात हो कि एएमयू किशनगंज को फंड सिर्फ केंद्र सरकार से ही प्राप्त होगा जो संभवतः  लाइजन ऑफिसर के अधिकार छेत्र से बाहर हो सकता है !


As per the circular issued by Mr. Nafees A. Farooqui, Joint Registrar, the Vice Chancellor of Aligarh Muslim University (AMU) has approved the appointment of Dr. Mohd Jahangir Warsi (Associate Prof, Department of Linguistics) with immediate effect as the Liaison Officer, AMU Kishanganj Centre. He will now be liaising with the Government of Bihar for the matters related to the Kishanganj Centre.



No comments:

Post a Comment