Sunday, 15 July 2018

सालमारी में आले रसूल ITI कॉलेज का उद्घाटन, कटिहार / सीमांचल के लिए ऐतिहासिक दिन



13 जुलाई 2018 ( शनिवार ) कटिहार ज़िले और पुरे सीमांचल के लिए एक ऐतिहासिक दिन था ! ज़िले के प्राणपुर विधानसभा स्तिथ सालमारी में प्रोफेसर आले रसूल आई.टी.आई. कॉलेज (Professor Ale Rasool ITI College ) का विधिवत उद्घाटन कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ ! इस बारे में जानकारी देते हुए  आई.टी.आई. ( ITI ) कॉलेज के सहायक महाप्रबंधक इंजीनियर शाह फैसल ने बताया कि औद्योगिक शिक्षा का ज्ञान घर घर पहुंचाने तथा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कॉलेज की स्थापना की गई ! सालमारी में स्थापित प्रोफेसर आले रसूल ITI कॉलेज सालमारी का विधिवत उद्घाटन सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को फीता काटकर किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जरूरी है बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बेरोजगारी समाप्त हो जाएगी तथा अपने जीवन यापन के लिए आत्मनिर्भर हो जाएंगे.



इंजीनियर शाह फैसल की देखरेख में आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद के अलावे बलरामपुर विधायक महबूब आलम, पूर्व मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी, पूर्व जिप अध्यक्ष इशरत परवीन, राकापा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, प्रशासनिक महकमे से बारसोई एसडीओ पवन कुमार मंडल  मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे.  आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोगों में काफी हर्ष देखी जा रही है. कार्यक्रम में मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद मेराज आलम, मनोज शाह, मोहम्मद जावेद आलम आदि उपस्थित थे !


No comments:

Post a Comment