Saturday, 7 July 2018

AMU Kishanganj Centre BEd Course

बड़ा झटका - एएमयू के B.Ed. प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित 
एएमयू किशनगंज सेंटर में दाखिले का लिस्ट में नहीं है ज़िक्र
Big Blow for AMU Kishanganj Centre 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के  परीक्षा नियंत्रक ने शुक्रवार ( 06 जुलाई, 2018 ) को विश्वविद्यालय के आगामी अकादमिक सत्र (2018 - 19) में बीएड में दाखिले के लिए गए प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी ! एएमयू के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.amucontrollerexams.com में जारी बीएड के रिजल्ट के अनुसार सफल छात्रों को काउंसलिंग के लिए एएमयू के मुख्य कैंपस  स्तिथ डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन ऑफिस तथा एएमयू के मल्लपुरम (केरल) एवं मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के डायरेक्टर ऑफिस में बुलाया गया है ! लेकिन परीक्षा परिणाम लिस्ट में एएमयू किशनगंज सेंटर का कोई ज़िक्र नहीं है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष यहाँ बीएड के दाखिले नहीं होंगे ! गौरतलब हो कि एडमिशन नोटिफिकेशन ( Admission Notification) के समय ही इस  बात की घोषणा कर दी गई थी किशनगंज सेंटर में बीएड में दाखिले NCTE के अनुमोदन (मान्यता) के बाद ही लिए जायेंगे ! लेकिन अभी तक एएमयू किशनगंज सेंटर में बीएड ( B. Ed. ) के कोर्स को अगले अकादमिक सत्र में पढ़ाने के लिए  NCTE से मान्यता नहीं मिली जिससे इस वर्ष दाखिले नहीं लिए जायेंगे ! किशनगंज सेंटर में  बीएड ( B. Ed. ) के कोर्स  में इस वर्ष दाखिले नहीं होंगे जिससे एएमयू ऑफ - कैंपस परियोजना को बड़ा झटका लगा है और इससे इस इलाके के इच्छुक छात्रों में भी निराशा है ! अगर अगले वर्ष तक बीएड ( B. Ed. ) के कोर्स को NCTE से मान्यता नहीं मिलेगी तो कहा जा सकता है कि एएमयू किशनगंज कैंपस से यह कोर्स हमेशा के लिए बंद हो सकता है ! 






No comments:

Post a Comment