Monday, 11 February 2019

AzimPremjiFoundation Career in Teaching

Opportunities for Teachers and Teacher Educators at Azim Premji Foundation

Written Test Dates: 24th February and 24th March, 2019 (Sundays)

Salary: Min. Rs.29000 p.m. | Could be higher for candidates with commensurate qualifications and experience

विश्वविख्यात आईटी (IT) कंपनी Wipro द्वारा संचालित गैर - सरकारी संस्था अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) में बीएड, डीएड या डीएलएडी (B.Ed., D.Ed or D.El.Ed) पास उम्मीदवारों के लिए स्कूल शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है !

Vacancy No. 1 -अज़ीम प्रेमजी स्कूल में अध्यापक (टीचर) की नियुक्ति  (Role 1: Teacher in Azim Premji Schools)

 फाउंडेशन के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धमतरी (छत्तीसगढ़), बारमेर, सिरोही एवं टोंक (राजस्थान), उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर (उत्तराखंड), कालाबुरागी और यादगीर (कर्नाटक) में स्तिथ अज़ीम प्रेमजी स्कुल के लिए शिक्षकों की आवश्यकता है ! अगर आपके पास आर्ट्स, साइंस, सोशल साइंस, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन, मैथमेटिक्स, म्यूजिक, स्पेशल नीड्स, स्पोर्ट्स एंड लैंग्वेजेज (इंग्लिश / हिंदी / संस्कृत / कन्नड़) में ग्रेजुएशन और बीएड, डीएड या डीएलएडी (B.Ed., D.Ed or D.El.Ed) की डिग्री है तो आप योग्य हैं ! 


Vacancy No. 2 -अज़ीम प्रेमजी स्कूल में  टीचर एजुकेटर की नियुक्ति   (Role 2 : Teacher Educator in Azim Premji District Institute)

वहीँ फाउंडेशन ने टीचर एजुकेटर के पद के लिए भी अधिसूचना जारी की ही ! टीचर एजुकेटर विभिन्न जिलों में स्तिथ अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संस्थानों में सरकारी शिक्षकों के साथ काम करेंगे ! वर्तमान में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट संस्थान छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पॉन्डिचेरी, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तराखंड में टीचर एजुकेटर की आवश्यकता है ! टीचर एजुकेटर के लिए योग्यता स्नातक या स्नातकोत्तर के साथ - साथ 2 वर्ष का टीचिंग एक्सपीरियंस है !




Call (Toll Free): 1800 274 0101 | Monday-Friday 9 am to 6 pm (except public holidays)
Visit https://azimpremjifoundation.org/career-list for both roles | Website: www.azimpremjifoundation.org

1 comment:

  1. sir plz tell me that how to apply for any teaching post

    ReplyDelete