Thursday, 16 July 2020

बीपीएससी (BPSC) ने 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा का रिजल्ट जारी किया

BPSC (Bihar Public Service Commission) declares Results of 64th Combined Mains (Written) Exam on 16th July 2020



बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी परीक्षा परिणाम की घोषणा http://www.bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नम्बर्स जारी करके की गई है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग का बीचीएससी मुख्यं परीक्षा का रिजल्टो कोरोना वायरस संक्रमण काल में बड़ा कदम माना जा रहा है। 

64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा दिनांक पिछले साल 12 अगस्त से 14 अगस्त 2019 और 16 अगस्त को पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। आयोग उक्त परीक्षा में सफल कुल 3799 उम्मीदवारों का परीक्षाफल अनुक्रंमाक बीपीएससी की वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल पर जारी किया गया है। 

इन नतीजों के आधार पर राज्य सरकार के 24 विभागों में नियुक्ति होनी है।मुख्य परीक्षा में सामान्य कोटि की 755 सीटों के लिए 1953, अनुसूचित जाति की 248 सीटों के लिए 631, अनुसूचित जनजाति की 10 रिक्तियों के लिए 26, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 270 रिक्तियों के लिए 698, पिछड़ा वर्ग की 133 सीटों के लिए 367 तथा पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी की 49 रिक्तियों के लिए 124 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं।











No comments:

Post a Comment