Friday, 17 July 2020

लॉकडाउन में सैर पड़ा महंगा, किशनगंज ज़िला प्रशासन ने लगाया जुर्माना

Kishanganj District Administration fined locals for not wearing mask during Corona Lockdown

16 जुलाई से प्रभावी लॉक डाउन के पहले दि किशनगंज डीएम ( ज़िला पदाधिकारी) द्वारा शहर में सघन जांच अभियान चलाया गया | जाँच दल ने लॉकडाउन में नियमों का उलंघन करने वाले लोगों एवं मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से जुर्माना भी वसूला। डॉ० आदित्य प्रकाश, जिला पदाधिकारी किशनगंज के निदेशानुसार प्रतिनियुक्त गश्ती दल दण्डाधिकारियों द्वारा चलाये गए जांच अभियान में आम नागरिकों से जुर्माना वसूलने के साथ उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी गई | 




No comments:

Post a Comment