Thursday, 9 July 2020

किशनगंज DM डॉ० आदित्य प्रकाश ने बुधवार (8 जुलाई) को रोको टोको अभियान चलाया

किशनगंज ज़िला पदाधिकारी (District Magistrate) डॉ० आदित्य प्रकाश ने ज़िला मुख्यालय में बुधवार (8 जुलाई) को विशेष अभियान चलाया | किशनगंज जिला अन्तर्गत रोको टोको अभियान के तहत डॉ० आदित्य प्रकाश, जिला पदाधिकारी किशनगंज के निदेशानुसार जिलावासियों को मास्क के नियमित उपयोग तथा सामाजिक दूरी के पालन हेतु प्रेरित करते पदाधिकारीगण। नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।  


No comments:

Post a Comment