Thursday, 9 July 2020

एनएच31किशनगंज के सर्विस लेन के गड्ढों का मरम्मत कार्य   

किशनगंज ज़िला पदाधिकारी (District Magistrate) डॉ० आदित्य प्रकाश के निर्देशनुसार ज़िला मुख्यालय से गुज़रने वाली  एनएच31 (रामपुर-किशनगंज) का मरम्मत कार्य किया गया |  



डीएम किशनगंज के मार्गदर्शन में ये कार्य बुधवार (8 जुलाई) से शुरू किया गया | एनएच31 (रामपुर-किशनगंज) के ऊपरी पुल(खगड़ा बस स्टैंड) से सटे पश्चिम तरफ बहादुरगंज सड़क को जोड़ने वाली एनएच31 की सर्विस लेन में गड्ढों से हो रही यातायात समस्या के आलोक में डॉ० आदित्य प्रकाश, जिला पदाधिकारी किशनगंज के निदेशानुसार किया जा रहा है मरम्मती कार्य।



No comments:

Post a Comment